प्रदेश कांग्रेस सचिव महेश जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा स्कूल कालेजों को खोले जाने का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है । उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है केवल कोरोना वायरस कमजोर पड़ा है और कोविड के मामले अभी भी आ रहे हैं ऐसे में कोरोना संक्रमण से रोकथाम को गंभीर प्रयास किए जाने चाहे । दूसरी तरफ तीसरी लहर के संभावित खतरा संभावित है और बच्चो पर इसका खतरा अधिक है ऐसे में सरकार कोरोना संक्रमण से रोकथाम को टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाए ।
स्कूल कालेजों में संक्रमण का खतरा अधिक है ऐसे में स्कूल कालेजों के खोलने का अभी उचित समय नही है सरकार के निर्णय से अभिभावक भी असमंजस की स्थिति में है । जिसको लेकर सरकार द्वारा गंभीरता से प्रयास होने चाहिए ।
वेक्सिन की कमी से जूझ रहा प्रदेश । उन्होंने टीकाकरण (वेक्सिनेशन )की धीमी रफ्तार पर रोष व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि वेक्सिन की कमी से पूरा प्रदेश जूझ रहा है ।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण (वेसिनेशन) के प्रति सरकार गंभीर नहीं है ।पिछले एक सप्ताह से वेक्सिन खत्म है जिससे टीकाकरण अभियान ठप्प पड़ा है ।
जिस तरह से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है उससे प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण में काफी वक्त लग जायेगा और संक्रमण का खतरा बना रहेगा ऐसे में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि वेक्सिनेशन जिस गति से चल रहा उससे मु ख्यमंत्री के चार माह में पूरा प्रदेश को टीकाकरण की घोषणा खोखली लगती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को मिल रही वेक्सिनेशन की खेप नाकाफी है ।
प्रदेश को मिल रही वेक्सिनेशन की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए और सुचारू रूप से टीकाकरण किया जाना चाहिए ।
प्रदेश को मिल रही वेक्सिन एक सप्ताह से खत्म थी और जो वेक्सिन आई वो दो दिन में ही समाप्त हो जायेगी ।
लोगों में स्वास्थ्य के प्रति चिंता है लेकिन सरकार की तरफ से की जा रही तैयारी नाकाफी है ।
सही जानकारी न मिलने की वजह से अफरातफरी एवम हर तरफ अव्यवस्था हावी है किस तरह से वेक्सिन लगनी है उसकी सही जानकारी उपलब्ध नही है ।
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन स्लॉट बीस सेकंड में ही भर जा रहे हैं । जिससे लोगों को अस्पतालों के चक्कर लगाने को और सही जानकारी को भटकना पड़ रहा है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है ।
उन्होंने वेक्सिनेशन प्रक्रिया के सरलीकरण एवम वार्ड स्तर पर स्कूल कालेज एवम अन्य संस्थानों के माध्यम से वेक्सिनेशन में तेजी लाई जाय जिससे कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि सरकार युद्ध स्तर पर कार्य योजना बना कर कोरोना के खिलाफ अभियान चलाए ।
आज भी प्रदेश में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक है। मसूरी नैनीताल सहस्त्रधारा एवम अन्य पर्यटन स्थल में भीड़ बढ़ने से कोरोना गाइड लाइन का पालन नही हो रहा है जिससे कोरोना का खतरा बना हुआ है कहा कि बाजार में भीड़ भाड़ बढ़ने से एवम लोगों द्वारा मास्क न लगाने से कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना है उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन होना चाहिए । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है खत्म नही इससे बचाव को सोशल डिस्टेंस एवम मास्क का निरंतर प्रयोग करना आवश्यक है जिसमे प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके ।