थाना और चौकी पूरी तरह से कबाड़ खाने में तब्दील

देहरादून के थानां और चौकियों में आरटीओ विभाग द्वारा सीज़ हुए वाहनों की संख्या अब इतनी अधिक हो चुकी है,, कि पुलिस के लिए ही अपना वाहन खड़े करने की जगह तक नहीं बची।थाना और चौकी पूरी तरह से कबाड़ खाने में तब्दील हो चुका है. जिसकी वजह है लम्बे समय से जब्त हुए वाहनों की नीलामी ना होना है।लेकिन अब आरटीओ विभाग द्वारा सीज कर थानां और चौकियों में खड़ी गाड़ियों की जल्द ही नीलामी की जाएगी।आरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत ने बताया कि आज आरटीओ विभाग द्वारा की गई सीज गाड़ियों के आकलन के लिए टीम बना दी है और सभी थानां और चौकी में से सीज गाड़ियों की जानकारी करके जल्द ही नीलामी की परिक्रिया की जाएगी।

 

ट्रैफिक ऑफिस ही नहीं देहरादून के सभी थानों और चौकियों की भी यही स्थिति बनी हुई है। आलम यह है कि वाहनों के कारण थानों में ठीक ढंग से साफ-सफाई भी नहीं हो पाती है। ये वाहन बेवजह जगह घेरे हुए हैं। वाहनों की नीलामी प्रक्रिया समय से हो जाती तो प्रशासन को भी अच्छा राजस्व मिलता,,,लेकिन अधर में लटकी नीलामी की प्रक्रिया ट्रैफिक आफिस सहित थाना और चौकियों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।

एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत ने बताया कि इस समय हमारे विभाग द्वारा नीलामी की प्रक्रिया अंतिम चरणों मे है।हमारे जो तकनीकी अधिकारी है वह इन वाहनों का मूल्य निर्धारित कर रहे है,जिस क्रम में हमारे अधिकारियों द्वारा चौकी थानों का निरीक्षण किया गया है जहाँ पर हमारे विभाग द्वारा गाड़िया सीज की गई है।साथ ही हमारे विभाग द्वारा पुलिस विभाग को पत्र भेज कर देहरादुन के सभी थानों में भेजेंगे,उनसे हम विभाग द्वारा सीज गाडियों की लिस्ट मंगवा कर काउंटर चेक किया जाएगा क्योंकि हमारे विभाग द्वारा कोई वाहन नीलामी से छूट तो नही गया है।जैसे ही हमे सूची प्राप्त होगी और अगर कोई वाहन छूट भी गया हो तो ऐसे वाहनों को इस सूची में एड करके सम्पूर्ण वाहन जो आज तक सीज हुए है उनकी नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।साथ ही बताया कि वर्तमान में विभाग के पास कॉमर्शियल और प्राइवेट 150 गाड़ियों की सूची है,इन वाहनों के आकलन किया जा रहा है और जल्द ही नीलामी की जाएगी