मन की बात सुनते हुए बोले मंत्री गणेश जोशी – समाजहित में प्रेरणास्रोत है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

देहरादून— कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 03 नयागांव में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण को सुना।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर की डल झील में आयोजित पहले खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उल्लेख किया, जिसमें देशभर से 800 से अधिक एथलीट्स ने हिस्सा लिया। उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बनाए गए “प्रतिभा सेतु” डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी जिक्र किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने शहडोल के खिलाड़ियों की उपलब्धियों की भी सराहना की।

इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री न केवल नई जानकारियाँ साझा करते हैं बल्कि समाजहित में सकारात्मक बदलाव लाने की ऊर्जा भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल सूचना का माध्यम नहीं बल्कि समाज को जागरूक और सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण जरिया है।

 

जोशी ने जनता से अपील की कि वे ‘मन की बात’ को नियमित रूप से सुनें और इससे प्रेरणा लेकर समाजहित में कार्य करें।