देहरादून में सड़क किनारे और गाड़ियों में शराब पीने वालों पर कार्रवाई, 40 लोग हिरासत में

देहरादून— वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे और गाड़ियों में बैठकर शराब सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना राजपुर पुलिस ने सहस्त्रधारा रोड, ओल्ड मसूरी रोड और राजपुर रोड सहित कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।

 

पुलिस ने जंगलों, सड़क किनारे और गाड़ियों में बैठकर शराब पीने व हुड़दंग करने वाले 40 व्यक्तियों को हिरासत में लिया। सभी को थाने लाकर सख्त हिदायत दी गई और उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

 

इस दौरान कुल 10,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।