देहरादून— उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए अगले 24 घंटों का रेड अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 31 अगस्त 2025 दोपहर 12:51 बजे से 1 सितंबर 2025 दोपहर 12:51 बजे तक प्रभावी रहेगा।
अलर्ट के अनुसार चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और ऊधमसिंह नगर जिलों के विभिन्न इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने तथा अत्यधिक तीव्र वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
खासकर रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, कोटद्वार, मसूरी, खटीमा, श्रीनगर, चकराता, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, विकासनगर और देवप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम बेहद खराब हो सकता है।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। वहीं, प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए जा सकें।