प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी पर अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर देशभर में भाजपा के नेताओं में कांग्रेस के खिलाफ रोष है।

देहरादून

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी पर अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर देशभर में भाजपा के नेताओं में कांग्रेस के खिलाफ रोष है। जिसको लेकर आज देहरादून भाजपा महानगर कांग्रेस मुख्यालय का घेराव करने जा रही है। जिसको लेकर प्रदेश प्रवक्ता भाजपा हनी पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने जा रहा है, क्योंकि पार्टी का सवाल सिर्फ इतना है कि कांग्रेस और आरजेडी इस गंभीर मामले पर चुप क्यों हैं और आखिर इस तरह की घटना का जवाब कब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के दरभंगा जिले में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी पर अभद्र टिप्पणी की गई और उस पर भी कांग्रेस व आरजेडी शांत बैठे रहे, कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई, उससे यह साफ जाहिर होता है कि उनकी चुप्पी मौन स्वीकृति है।