चमोली जिले के नगर पंचायत नंदानगर में भूधंसाव ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। पलपाणी तोक क्षेत्र में जमीन धंसने का दायरा लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को धंसाव के कारण संग्राम सिंह का चार कमरों का मकान और चार गोशालाएं पूरी तरह ध्वस्त हो गईं। इसके अलावा कई खेतों और मकानों में गहरी दरारें पड़ गई हैं। रातभर हुई बारिश से स्थिति और बिगड़ गई तथा दरारें और चौड़ी हो गईं।
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के 34 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है। इनमें से कुछ परिवारों को बांजबगड़ रोड और भेंटी रोड स्थित बारातघरों में बनाए गए राहत शिविरों में ठहराया गया है, जबकि कई परिवार रिश्तेदारों और गांवों की ओर लौट गए हैं।
नंदानगर बाजार की करीब 25 दुकानें भी खतरे की जद में आ गई हैं, जिसके चलते व्यापारी दुकानों को खोलने से डर रहे हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष नंदन सिंह ने कहा कि लगातार हो रहे भूधंसाव से बाजार पूरी तरह प्रभावित हो गया है और लोग दहशत में हैं। नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है।