श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने डाक विभाग के साथ करार करके भक्तों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर बैठे प्रसाद भेजने की सेवा शुरू कर दी है।

देहरादून

 

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने डाक विभाग के साथ करार करके भक्तों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर बैठे प्रसाद भेजने की सेवा शुरू कर दी है। यह सेवा अब केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया के 140 देशों में भी प्रसाद पहुंचाया जाएगा. इस पहल से दूरदराज के भक्त और स्वास्थ्य कारणों से यात्रा नहीं कर पाने वाले श्रद्धालु भी आसानी से प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। वही ज्यादा जानकारी देते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि श्री बद्री केदार के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालु जो की किसी कारणवश धाम नहीं पहुंच पाते अब उन सभी श्रद्धालुओं को डाक विभाग के माध्यम से 24 से 72 घंटे में घर बैठे प्रसाद मिल सकेगा।