16 अगस्त से कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूल खोले जाने हैं…………मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश में सभी युवाओं को सरकारी रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता है लेकिन राज्य सरकार तमाम प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा स्वरोजगार के लिए पूरे प्रदेश भर में 1 सितंबर से कैंप लगाए जाएंगे जिसमें सभी विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे और बैंक के साथ आपसी समन्वय बनाते हुए आवेदन कर्ताओं के दस्तावेज को वेरीफाई करेंगे और एक ही स्थान पर कैंप के जरिए लोन को स्वीकृत करने का काम करेंगे ताकि आम जनता को स्वरोजगार के क्षेत्र में कोई रुकावट पैदा न हो सके।

 

वहीं स्कूलों को खोले जाने के बाबत उत्तराखंड हाईकोर्ट में जो पीआईएल दाखिल की गई है उसके मद्देनजर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है और उनके सेहत को भी महफूज़ रखने की जिम्मेदारी सरकार की है इसीलिए सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनकी सेहत की सुरक्षा करने के मद्देनजर अग्रिम फैसला लेगी हालांकि सरकार ने कोविड-19 के नियमों का अनुपालन कराने के लिए सभी स्कूलों को बाध्य किया हुआ है। आपको बता दें उत्तराखंड में 2 अगस्त से कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं और 16 अगस्त से कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूल खोले जाने हैं