देहरादून। उत्तराखंड में बन रही बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि हल्द्वानी के गोलापार क्षेत्र में स्थित करीब 33 एकड़ भूमि, जो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम से सटी हुई है, उसके हस्तांतरण को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है।
मंत्री ने कहा कि यह भूमि बहुत जल्द खेल विभाग के नाम हस्तांतरित कर दी जाएगी, जिससे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निर्माण का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा।
2026 तक होगा भूमि पूजन, कक्षाओं का संचालन भी शुरू होने की उम्मीद
रेखा आर्य ने भरोसा जताया कि वर्ष 2026 तक भूमि पूजन से लेकर कक्षाओं के संचालन तक की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार तेज़ी से सभी औपचारिकताएँ पूरी कर रही है और उम्मीद है कि विश्वविद्यालय को जल्द ही उत्तराखंड को समर्पित कर दिया जाएगा।
राज्य के खिलाड़ियों के लिए नए अवसर खुलेंगे
मंत्री के अनुसार, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने से राज्य के खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण, वैज्ञानिक सुविधाएँ और पेशेवर स्पोर्ट्स एजुकेशन एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। इससे उत्तराखंड के खेल ढांचे को मजबूती मिलेगी और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के अधिक अवसर मिलेंगे।
