सीएम धामी का बयान : जंगली जानवरों से सुरक्षा**

देहरादून– उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे मानव-वन्यजीव संघर्ष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने साफ कहा है कि सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की जान-माल की सुरक्षा है। इसके लिए वन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही और हमलों के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान । सीएम धामी ने कहा कि किसी भी कीमत पर जनता की जान-माल को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वन विभाग, प्रशासन और स्थानीय पुलिस को आपसी समन्वय बनाकर फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी तरह की घटना को पहले ही रोका जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक, जहां भी जंगली जानवरों की गतिविधि बढ़ी है, वहां टीमों को तैनात किया गया है और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सरकार का प्रयास है कि नागरिक पूरी तरह सुरक्षित महसूस करें।

“किसी भी कीमत पर जान-माल की हानि नहीं होनी चाहिए।

हमने वन विभाग व अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित कर फील्ड में काम करें, ताकि जनता पूरी तरीके से सुरक्षित रहे।”