देहरादून
प्रदेश के गंगोत्री हाईवे पर चारधाम सड़क परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण के लिए लगभग 6000 से अधिक देवदार के पेड़ो को काटने की योजना बनाई गयी थी, हालाकी अब 12 मीटर की जगह केवल 11 मीटर ही सड़क बनाने को लेकर सहमति की गयी है यानी की अब 1413 पेड़ काटे जायेंगे और 1202 पेड़ो को ट्रांसप्लांट किया जाना है, विपक्ष भी लगातार इस विषय को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा करता दिखाई दे रहा है____वही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन की माने तो उनके अनुसार सड़को को बनाने से चौड़ीकरण करने तक का कार्य NGT के माध्यम से किया जाता है व भुवैज्ञानिको द्वारा जगह की अच्छी तरह से जांच पड़ताल सड़क बनाने व चौड़ीकरण के लिए की जाती है जिसके बाद ही केंद्र सरकार द्वारा निम्न कार्यो को करने की मंजूरी दी जाती है, विपक्ष का लगातार सवाल खड़े करना यह दर्शाता है कि मानो उनके कार्यकाल में कोई कार्य किया ही ना गया हो____सरकार गांव गांव तक कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है, भाजपा की सरकार में जितने पेड़ो को काटा जा रहा है उससे अधिक जनमानस के सहयोग से लगाए भी जा रहे है___वही विपक्ष को इस विषय पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है।
