हल्द्वानी: हल्द्वानी के शनि बाजार सड़क के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने 55 अतिक्रमण चिह्नित किए हैं जिनको नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है। दरअसल हल्द्वानी मंडी से गौलापार होते हुए पर्वतीय क्षेत्रों को फल सब्जी की आवक और जावक के लिए इस मार्ग का उपयोग होता है लिहाजा इस मार्ग में हमेशा जाम लगा रहता है इसी वजह से अब ADB की मदद से प्रशासन इस सड़क चौड़ीकरण का काम करने जा रहा है जिसमें चिन्हीकरण के दौरान 55 बड़े अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं जिनको नगर निगम और लोक निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नोटिस जारी किया जा रहा है।
नगर आयुक्त परितोष वर्मा का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर शनिबाजार सड़क को चौड़ा किया जा रहा है जिसका सर्वे होकर 55 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं जिनको नोटिस दिया जा रहा है।
