देहरादून – हल्द्वानी के बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आने वाला है। किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ाते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है, जिससे पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।
इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन ने अदालत में अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ रखा है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वह सभी के लिए मान्य होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाना सरकार का मिशन है और कानून तोड़ने वालों को पहले ही नोटिस देकर चेताया जा चुका है। उन्होंने अपील की कि अदालत के फैसले के बाद सभी लोग एक दिशा में काम करें और प्रशासन अपने दायित्व के तहत आवश्यक कार्रवाई करेगा
