देहरादून:नर्सिंग अभ्यर्थी के साथ महिला पुलिस कर्मी द्वारा कथित दुर्व्यवहार के विरोध में महिला कांग्रेस ने बुधवार को राजधानी देहरादून में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस भवन से रैली के रूप में निकला यह प्रदर्शन पुलिस मुख्यालय पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और दोषी पुलिस कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने किया। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ हुई घटना शर्मनाक है और जब तक दोषी को दंड नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन के चलते सड़क पर कुछ देर यातायात प्रभावित भी रहा। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यालय परिसर के बाहर अतिरिक्त जवान तैनात किए और बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन भी सौंपा।
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने इस विरोध को पूरी तरह राजनीतिक करार दिया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच पहले ही शुरू हो चुकी है और महिला पुलिसकर्मी पर कार्रवाई भी प्रक्रियाधीन है। ऐसे में कांग्रेस का इस तरह सड़क पर उतरना केवल राजनीतिक बयानबाजी है। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों की खोज में सड़कों पर उतर रही है, जबकि सरकार निष्पक्ष जांच प्रक्रिया पर काम कर रही है।
अब सवाल यह है कि जांच के बाद क्या कार्रवाई सामने आती है और क्या यह मामला आगे और राजनीतिक रूप लेता है या समाधान निकलता है।
