देहरादून के कनक चौक स्थित पार्क में आज एक भावुक पल देखने को मिला, जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समारोह में सैन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सीएम धामी ने जनरल बिपिन रावत के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति समर्पण सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि जनरल रावत केवल सेना के बड़े पद पर आसीन अधिकारी ही नहीं थे, बल्कि वह उत्तराखंड की शौर्य परंपरा के प्रतीक भी थे।
मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों के साथ दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि जनरल रावत का जीवन हर जवान, हर युवा और देशभक्ति की भावना रखने वाले हर नागरिक के लिए मार्गदर्शक है।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी उन्हें याद करते हुए कहा कि जनरल रावत ने भारतीय सेना की आधुनिकरण नीति को नई दिशा दी और CDS के रूप में तीनों सेनाओं को एकीकृत करने की दिशा में बड़ा योगदान दिया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जनरल रावत के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। कनक चौक स्थित पार्क में उपस्थिति लोगों ने पुष्प अर्पित किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 14 लोगों का निधन हो गया था। उनकी याद आज भी हर भारतीय के मन में जीवित है।
