देहरादून में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने परेड की सलामी ली और राज्यभर से पहुंचे होमगार्ड जवानों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने जवानों को देवभूमि का साइलेंट हीरो बताते हुए कहा कि प्रदेश के सुरक्षा तंत्र में होमगार्ड लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा, कुंभ मेला, आपदा प्रबंधन, वीआईपी ड्यूटी से लेकर किसी भी बड़े आयोजन या संकट की घड़ी में होमगार्ड जवान बिना थके अपनी ड्यूटी निभाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था और आपदा के समय राहत व बचाव कार्यों में होमगार्ड सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं, चाहे मौसम कैसा भी हो।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा—
“आज होमगार्ड स्थापना दिवस पर मैं सभी अधिकारियों और वीर जवानों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। चारधाम यात्रा, कुंभ मेला या कोई भी बड़ा आयोजन हो, होमगार्ड का योगदान हमेशा सराहनीय रहा है। गर्मी, सर्दी या बारिश जैसे कठिन परिस्थितियों में भी ये जवान बिना रुके, निरंतर सेवा में तत्पर रहते हैं।”
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार होमगार्ड जवानों के हित एवं कल्याण को लेकर संकल्पित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जवानों की कार्यक्षमता और मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और आगे भी आवश्यक कदम उठाए जाएँगे।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हजारों जवानों ने मुख्यमंत्री के संबोधन व घोषणाओं पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। सीएम धामी ने जवानों के बीच जाकर उनसे बातचीत की, फोटो खिंचवाई और स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में होमगार्ड बल द्वारा परेड, बैंड प्रदर्शन एवं आपदा प्रबंधन कौशल का भी प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने संगठन के योगदान और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
