सिख टिप्पणी विवाद पर बीजेपी का कांग्रेस पर प्रहार, कार्रवाई की मांग तेज

देहरादून। सिख समाज पर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और गहराता जा रहा है। बयान सामने आने के बाद जहां सिख समुदाय में नाराजगी देखने को मिली, वहीं अब राजनीतिक मोर्चे पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इस मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए हरक सिंह रावत को भी कठघरे में खड़ा किया है।

 

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कुंवर जपेंद्र सिंह ने कहा कि हरक सिंह रावत के अमर्यादित बयान और व्यवहार कोई नई बात नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस की विचारधारा का ही परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा दोहरे रवैये के साथ राजनीति करती रही है और सिख समाज का इस तरह अपमान होने के बावजूद आज तक पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि जिस तरह की टिप्पणी हरक सिंह रावत ने की है, वह केवल सिख समाज नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड और देश के लिए शर्मनाक है।

 

बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेतृत्व इस मामले में सिर्फ बयानबाजी तक सीमित है, जिससे यह साफ होता है कि पार्टी ऐसे बयानों को रोकने की क्षमता और इच्छा दोनों नहीं रखती। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस तुरंत हरक सिंह के खिलाफ कार्रवाई करे और सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर सिख समाज की भावनाओं का सम्मान करे।

 

कुंवर जपेंद्र सिंह ने आगे कहा कि सिख समाज ने हमेशा देश की रक्षा और सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है, ऐसे समाज पर टिप्पणी करना बेहद आपत्तिजनक और अस्वीकार्य है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति