करदाताओं को आयकर संबंधी दी गई जानकारी

देहरादून: आयकर विभाग ने राजधानी देहरादून में करदाताओं को आयकर संबंधी जानकारी देकर करदाताओं की समस्याओं का समाधान किया…देहरादून में आयकर अधिनियम के अंतर्गत अनुपालन एवं करदाता सेवायें” विषय पर एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया….प्रधान, मुख्य आयकर आयुक्त, अपर्णा करण ने करदाताओं को आयकर चुकाने के लिए प्रोत्साहित किया और विभाग द्वारा उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया…..

कार्यक्रम में टीडीएस और एडवांस टैक्स संबंधी जानकारी भी दी गई और करदाताओं को समय से कर चुकाने की अपील की गई…..

इस अवसर पर विभिन्न व्यापार मंडलों और पेशेवर संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे….कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं को आयकर संबंधी जानकारी प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था…

इस तरह के कार्यक्रम से करदाताओं को आयकर संबंधी जानकारी प्राप्त करने और अपनी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलती है….