देहरादून के पौंधा स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट परिसर में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान इंस्टिट्यूट में लगभग 200 छात्र-छात्राएं फंस गए। स्थिति की जानकारी मिलते ही SDRF वाहिनी मुख्यालय, देहरादून से तुरंत एक रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया।
टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया और जलभराव के बीच फंसे सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। SDRF की टीम ने अत्यंत सूझबूझ और तत्परता से काम करते हुए सभी छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
SDRF उत्तराखंड द्वारा यह रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिससे इंस्टिट्यूट प्रबंधन और छात्रों में राहत की भावना देखी गई।
