देहरादून जनपद के केसरवाला और मालदेवता क्षेत्र में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से हालात की जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के निर्देश भी दिए।
