अतिवृष्टि के बीच मेयर सौरभ थपलियाल का शहरभर में निरीक्षण, दिए राहत कार्य के निर्देश

देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव और नुकसान की स्थिति बन गई। इस बीच महापौर सौरभ थपलियाल ने मंगलवार को विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और मौके पर समस्याओं का समाधान कराया।

महापौर ने मोहिनी रोड पुल, एमडीडीए डालनवाला और बलबीर रोड पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने महापौर को बताया कि सोमवार देर रात रिस्पना नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ने से पुल के ऊपर तक पानी बह गया और नदी किनारे के कुछ मकान बह गए।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने देखा कि पुलों पर कीचड़ जमने से रास्ते बंद हो गए थे। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों और जेसीबी को मौके पर बुलाकर मोहिनी रोड और चंदर रोड एमडीडीए कॉलोनी पुल से रास्ता खुलवाया।

महापौर ने काठबंगला बस्ती, राजपुर रोड और कैनाल रोड क्षेत्रों का भी दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन कर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए।

सौरभ थपलियाल ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से अपील की कि वे सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और सतर्क रहें। महापौर ने आपदा कंट्रोल रूम को भी अलर्ट मोड पर रहने और लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।