देहरादून
देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूड़ी ने देहरादून स्थित विधानसभा भवन में ध्वजारोहण किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने कहा कि आज हम सब अपना 79वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम उन सभी क्रांतिकारियों को याद करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का न्यौछावर करते हुए देश को स्वतंत्रता दिलाई। और उन भारतीयों को भी याद करते हैं जिनका कहीं नाम नहीं है लेकिन उन्होंने भी भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सपना देखा था विकसित भारत का विकास का उसे सपने को हम इस तरह से आगे बढ़ते हैं इसको लेकर भी हम कार्य करते हैं।