देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सचिवालय परिसर में मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने ध्वजारोहण किया।

देहरादुन

 

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सचिवालय परिसर में मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड एक सशक्त लोकतांत्रिक प्रदेश है, जिसकी लोक परंपराएं देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार सतत प्रयासरत है और आने वाले समय में उत्तराखंड को विकास के नए आयाम तक पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और विरासत को बनाए रखने का आह्वान किया।