देहरादून
देश आज 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर राजभवन में मे. ज.(से. नि.) गुरमीत सिंह ने झंडारोहण किया और राज्यपाल ने राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक खूबसूरत राज्य है, यह राज्य संभावनाओं से भरा हुआ है। इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा से प्रभावित है लेकिन हम उसका सामना कुशलता और सजगता से करते है। इस मौके पर उन्होंने धराली ओर पौड़ी में आए आपदा में हताहत हुआ लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि देश हर क्षेत्रमें समृद्धि के साथ आगे बढ़ रहा है और उत्तराखंड भी इस दिशा में देश के साथ कदमताल कर रहा है।