देहरादून
देहरादून में पिछले 11 अगस्त से लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनज़र प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि रिस्पना और बिंदाल नदियों के किनारे बसे इलाकों के साथ-साथ लो-लाइंग एरिया में विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से पहले ही निपटा जा सके। बारिश बढ़ने पर ये नदियाँ उफान पर आ जाती हैं, जिससे आसपास की बस्तियों में जलभराव और बाढ़ का खतरा रहता है। इसी वजह से थाना और चौकी पुलिस लगातार गश्त कर रही है। पीए सिस्टम, लाउडहेलर और हूटर के जरिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है। नदियों के किनारे या जलभराव वाले स्थानों पर रहने वालों को सलाह दी जा रही है कि पानी का स्तर बढ़ने पर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो जाएँ। इसके साथ ही, किसी भी आपात स्थिति या आपदा की सूचना मिलने पर पुलिस, स्टेट डिज़ास्टर रिस्पॉन्स टीम (SDRF) और अग्निशमन विभाग तुरंत मौके पर पहुँचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर रहे हैं।