देहरादून:
कुछ समय पहले केदारनाथ क्षेत्र में आई आपदा के चलते मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा स्थगित हो गई थी जिसे अब कांग्रेस पार्टी दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रही है..वहीं इस क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हम केदारनाथ क्षेत्र के प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं तो जैसे ही केदारनाथ धाम का पैदल मार्ग बन जाएगा तो जहां से हमारी यात्रा स्थगित हुई थी वहीं से हम दोबारा शुरू करेंगे..साथ ही उन्होंने कहा कि 10 से 12 सितंबर के बीच की तारीख यात्रा के लिए तय की जा सकती है जिसके बाद हम अपनी केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को पूरा करेंगे..
कांग्रेस की यात्रा को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि अभी केदारनाथ धाम की आपदा खत्म हुई है कांग्रेस अपनी यात्रा शुरू करके फिर से नई आपदा को जन्म ना दे..