लालकुआं:
बीते दिनों लालकुआं में भारी बरसात के बाद जलमग्न हुई पूरी विधानसभा के लिए विधायक मोहन बिष्ट द्वारा नगर पंचायत सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी लेकिन आपदा के सीजन में अधिकारी कितने गंभीर हैं इसका उदाहरण बैठक में ही देखने को मिला गया जब कई विभागों के अधिकारी आए ही नहीं। उन्होंने अपने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बैठक में भेज औपचारिकता कर ली जबकि कई अधिकारी विधायक के सामने बहाने बनाते हुए नजर आए, विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने लगातार अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया लेकिन जनता की समस्याओं के प्रति ज्यादातर अधिकारी गंभीर नहीं दिखाई दिये। हालांकि मीडिया से बात करने पर विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट बताया कि इस बार सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया गया है यदि जल्द धरातल पर जल भराव व आपदा से निपटने के लिए काम होते नहीं दिखाई दिए तो इन अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा।