*लो उत्तरकाशी*
*मुख्यमंत्री धामी ने धराली में रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश*
उत्तरकाशी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की आज प्रातः समीक्षा की। MI-17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों के माध्यम से युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने सड़क, बिजली, संचार और खाद्यान्न आपूर्ति की शीघ्र बहाली के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालकर जनजीवन सामान्य करने का प्रयास जारी है।