बीजेपी के कार्य समिति बैठक में पार्टी ने प्रस्ताव पास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई

देहरादून: राजधानी देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत भाजपा के ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में पार्टी ने प्रस्ताव पास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी ।साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में किया जा रहे कार्यों की सराहना की गई। इस बैठक के बारे में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि आगे आने वाले निकाय चुनाव को लेकर मंथन हुई साथ ही विपक्ष द्वारा जो झूठ फैलाई जा रही है उसको किस तरह से जनता के बीच जाकर पर्दाफाश किया जाए इसके लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार झूठ की राजनीति कर रहा है और संविधान खत्म करने की और आरक्षण खत्म करने की झूठी बात जनता में फैला रहा है। विपक्ष के इस झूठ को पर्दाफाश करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करेंगे और सरकार की जो योजनाए चलाई जा रही है उसको जनता को बताएंगे।