देहरादून:
उत्तराखंड बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक कल 15 जुलाई को राजधानी देहरादून में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसके साथ-साथ पार्टी के ब्लॉक स्तर से प्रदेश स्तर तक के 1350 से अधिक पदाधिकारी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शिरकत करेंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि इस बैठक में आगामी सांगठनिक और चुनावी रणनीति पर मंथन होगा। लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथों के कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि इस बैठक में उपचुनाव में हार के कारणों पर भी मंथन होगा। और आगामी नगर निकाय और नगर पंचायत के चुनाव को लेकर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। इनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में विकास के कार्यों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने, उत्तराखंड की सभी पांचो लोकसभा सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने सहित कई विषय शामिल किए गए हैं।