🔸 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की मैनुअल पुलिसिंग का दिखा कमाल- 20 हजार रुपए का शातिर ईनामी लूटेरा गिरफ्तार।*
🔸 *जनपद देहरादून के प्रेमनगर थाने से लूट में 02 वर्ष से चल रहा था वांछित।*
🔸 *घटना के बाद से ही फरार चल रहा था अभियुक्त।*
🔸 *हरियाणा से मर्डर के अभियोग में 03 वर्ष से था फरार।*
🔸 *जोधपूर राजस्थान मे मादक पदार्थों की तस्करी के केस में जेल जा चुका है आरोपी।*
*उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के द्वारा उत्तराखण्ड में विगत काफी समय से वांछित चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे “विशेष अभियान” के अन्तर्गत ठोस कार्यवाही करने हेतु अपने मातहतों को कड़े दिशा-निर्देश दिये गये हैं जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी सभी टीमों को उत्तराखण्ड़ के ईनामी और गैंगस्टर पर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है* जिसके अनुक्रम में दिनांक 07-08-2025 को *एसटीएफ की टीम द्वारा* मु.अ.सं. 168/23 धारा 392, 411, भा0द0वि0, थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून मे वांछित अभियुक्त अमरजीत उर्फ अम्मु पुत्र गुलजार सिंह निवासी झंडी वाली गली, खैरपुर कालोनी, थाना सिविल लाईन जनपद सिरसा, हरियाणा को पंजाब के जनपद संगरूर की मुबारक महल कालोनी थाना सिटी संगरुर से गिरफ्तार किया गया है।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताया गया जनपद देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर रोड़ पर दिनांक 10 अगस्त, 2023 को 03 अज्ञात अभियुक्तो द्वारा राघव विहार, प्रेमनगर में रहने वाले राजेश सिंह से रात को मोटर साईकल UK07FF7202 लूट कर फरार हो गए थे जिस सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर में 03 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 168/23 धारा 392, 411, भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था जिसमें विवेचना के दौरान उक्त अभियुक्त अमरजीत उर्फ अम्मु का नाम प्रकाश में आय़ा था जो कि घटना के बाद से ही फरार चल रहा था । एसटीएफ की टीम द्वारा सटीक सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस के माध्यम से वांछित अभियुक्त अमरजीत उर्फ अम्मु पुत्र गुलजार सिंह निवासी झंडी वाली गली, खैरपुर कालोनी, थाना सिविल लाईन जनपद सिरसा, हरियाणा को संगरूर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
अमरजीत उर्फ अम्मु पुत्र गुलजार सिंह निवासी झंडी वाली गली, खैरपुर कालोनी, थाना सिविल लाईन जनपद सिरसा, हरियाणा।
*आपराधिक इतिहास-*
1. अभियुक्त अमरजीत उर्फ अम्मु पुत्र गुलजार सिंह के द्वारा वर्ष 2022 मे हरियाणा के सिरसा जनपद सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया था जिस सम्बन्ध में थाना सिरसा सिटी, हरियाणा में अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 903/2022 धारा 323, 324, 307, 149, 148, 147, 120बी भादवि तथा धारा 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत है।
2. अभियुक्त अमरजीत उर्फ अम्मु पुत्र गुलजार सिंह के विरुद्ध अवैध अफीम की तस्करी के सम्बन्ध में थाना डांगियावास, राजस्थान में मु.अ.सं. 11/2025 धारा 8/18 स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 पंजीकृत है।
*गिरफ्तारी पुलिस टीमः-*
1. निरीक्षक अबुल कलाम
2. उ0नि0 विद्यादत्त जोशी
3. अ0उ0नि0 संजय मेहरोत्रा
4. हे0का0 संजय कुमार
5. हे0का0 देवेन्द्र ममगाईं
6. हे0का0 महेन्द्र नेगी
7. हे0का0 बृजेन्द्र चौहान
8. का0 मोहन असवाल
9. का0 गोविन्द बल्लभ