देहरादून:
बीते दिनों अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में जंगल की आग ने चार वन कर्मियों को जिंदा जला दिया था। जिसमें चार अन्य वनकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मृतक वन कर्मियों को शहीदों का दर्जा देने की सरकार से मांग की है। इसके साथ 10 लाख से मुआवजा बड़ा कर 25 लाख और मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने सरकार की लापरवाही के कारण उनकी जान गई है और वन कर्मियों की मृत्यों पर्यावरण को बचाते हुए हुई है जिसके तहत उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए।