देहरादून:
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर तीसरी बार लगातार भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है इसके बाद भाजपा अपने कार्यकर्ताओं और चुनाव प्रबंधन समिति के तहत काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रही है भाजपा की इन दो दिवसीय बैठक में किन-किन विधानसभा सीटों में अच्छा प्रदर्शन हुआ है और कहां पर पार्टी को और काम करने की जरूरत है,इसको लेकर के समीक्षा की जा रही थी बैठक में उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे
इस दौरान मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पार्टी चुनाव के लिए तय किये गए लक्ष्यों को लेकर के बनाए गए लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी और लोकसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए विस्तारकों के अलावा विधानसभा सीट के विस्तार के साथ भी बैठक की गई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक को लेकर कहा की चुनाव प्रबंधन पूरे चुनाव में एक प्रमुख कार्य होता है इसमें हमारे जो प्रमुख कार्यकर्ता प्रमुख पदाधिकारी थे उन्होंने अलग-अलग विभागों में पूरे चुनाव प्रबंधन को सफल बनाने का काम किया है