पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चमोली:

थराली-कूनी-पार्था मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की यहां के ग्रामीणों के द्वारा बार बार गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य होने की तमाम शिकायतों पर ताक पर रखने का नतीजा आखिरकार हल्की बारिश ने घटिया और लापरवाही भरे निर्माण कार्य की पोल खोल कर दी।

ग्रामीण क्षेत्रों के लाइफ लाइन के तौर पर बनी सड़क आए दिन यहां के क्षेत्रवासियों के लिए जी का जंजाल ही बनती हुई शाबित हो रही है। ग्रामीण लगातार सड़क पर बिना जल निकास नालियों और कलमठ निर्माण किए जाने से पहले ही डामरीकरण किए जाने का विरोध करते हुए विभाग से शिकायत करते रहे लेकिन ग्रामीणों के अनुसार लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को कुछ लेना-देना ही नहीं है।हल्की बारिश ने थराली कुराण पार्था मोटर मार्ग पर जल निकास नालियों और स्कवर नहीं होने से सड़क पर भारी मलवा पत्थरों का डंप लगने से न सिर्फ क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी मुश्किलें झेलनी पड़ी बल्कि थराली देवाल मोटर मार्ग पर भी यह मलवा पत्थरों के आने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पर सड़क निर्माण में घोर लापरवाही का आरोप लगाया और मांग की कि अति शिघ्र सड़क निर्माण के गुणवत्ता पर मानकों के अनुसार कार्य नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों को बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।