भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि विधानसभा सत्र समय पर आयोजित होगा और इसमें किसी तरह का संशय नहीं होना चाहिए।

देहरादून

भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि विधानसभा सत्र समय पर आयोजित होगा और इसमें किसी तरह का संशय नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मौसम जैसा भी हो, सत्र आहूत किया जा चुका है और तय समय पर ही आयोजित होगा। विधायक ने कहा कि लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप इस सत्र में चार दिनों तक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, विभिन्न विभागों से जुड़ी पोस्टों और प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा और जो विषय सरकार से संबंधित होंगे, उन्हें आगे बढ़ाकर निर्णय लिया जाएगा। चमोली ने दोहराया कि यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण है और इसमें हर स्तर पर गंभीर विमर्श होगा।