परवादून बार एसोसिएशन, हाई कोर्ट ऋषिकेश आईडीपीएल शिफ्ट को लेकर चलाया मुहिम

डोईवाला:

डोईवाला परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने  ऋषिकेश आई डी पी एल में हाई कोर्ट शिफ्ट करने कों लेकर ब्लॉक सभागार में आम सभा का आयोजन किया सभा में अधिवक्ताओ कों व्यापार संघ डोईवाला, सयुंक्त किसान मोर्चा,  किसान सैनिक संगठन आदि कई संगठनों का समर्थन मिला

परवादून बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सैनी ने कहां की इस मुहिम को परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण मिलकर उच्च स्तर पर चला रहे हैं और जनता को जागरुक कर रहे हैं हाई कोर्ट के पोर्टल पर एक लिंक अंकित है जिसमें हाई कोर्ट को शिफ्ट करने को लेकर यस और नो के समर्थन में जनता को वोट करना है। वही अधिवक्ता रमन सोलंकी ने कहा कि हाई कोर्ट ऋषिकेश में शिफ्ट हो जाती है तो अधिवक्ताओ और वादकारियो को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।