उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 19 अगस्त से गैरसैन मैं होने जा रहा है…. इसे लेकर विधानसभा नें अपनी तैयारियो क़ो अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है….

देहरादून

 

उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 19 अगस्त से गैरसैन मैं होने जा रहा है…. इसे लेकर विधानसभा नें अपनी तैयारियो क़ो अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है…. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी नें बताया की देहरादून विधानसभा की भांति ही इस बार गैरसैन मैं भी डिजिटल विधानसभा सत्र आहूत किया जा रहा है… जिसकी सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर दी गई है…. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की अभी तक विधानसभा सचिवालय क़ो विधायकों के माध्यम से कुल 500 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके है…. कहा की सत्र निर्वाध रूप से चले यही उनकी कोशिस है…