लोहाघाट:
लोहाघाट के हथरंगिया में प्रसिद्ध कालू सैयद बाबा की मजार में लगने वाले हिंदू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक उर्स मेला इस बार 24 मई से 26 मई तक आयोजित किया जा रहा है बुधवार को मजार के मुतावल्ली हसमत बाबा ने लोहाघाट एसडीएम रिंकु बिष्ट को तीन दिवसीय उर्स मेले में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शांति व सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया मालूम हो उर्स मेले में दूर-दूर क्षेत्र से मेले का आनंद उठाने के लिए जायरीन पहुंचते हैं
वहीं मजार के मुतावल्ली हसमत बाबा ने बताया इस वर्ष उर्स मेले को काफी धूमधाम व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाएगा उन्होंने बताया 24 मई को उर्स मेले का कुरानखानी के साथ शुभारंभ किया जाएगा 25 मई को चादर पोसी की रस्म अदा की जाएगी तथा पूरे नगर में चादर पोसी का जुलूस निकाला जाएगा इसके अलावा रात में कव्वाली का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए कव्वाल बाबा की शान में अपने-अपने कलाम पेश करेंगे तथा 26 मई को कुल शरीफ के आयोजन के साथ उर्स मेले का समापन किया जाएगा बाबा हसमत ने बताया उर्स मेले की पूरी तैयारी कर ली गई है उन्होंने लोहाघाट नगर वासियों से मेले में सहयोग देने की अपील की है मालूम हो उर्स मेले में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा भरपूर सहयोग किया जाता है