मॉनसून में सड़कें बंद, चारधाम यात्रा जारी
देहरादून
रिपोर्ट – यशदीप आर्य
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मॉनसून और चारधाम यात्रा को लेकर अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेश में 119 सड़कें बंद हुईं, जिनमें से कई खोली जा चुकी हैं। सड़क खुलवाने के लिए 631 मशीनें तैनात की गई हैं।चारधाम यात्रा को लेकर मंत्री ने बताया कि अब तक केदारनाथ में 13 लाख से ज़्यादा, बद्रीनाथ में 11 लाख से अधिक, यमुनोत्री में 5.5 लाख और गंगोत्री में 6 लाख से ऊपर श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। कुल मिलाकर चारधाम यात्रा में अब तक 40 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं।
मंत्री ने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुविधा को लेकर भी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।