मानव–वन्यजीव संघर्ष पर सीएम धामी सख्त

देहरादून– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानव-वन्यजीव संघर्ष पर चिंता व्यक्त की है और वन विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग के प्रमुख सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

सीएम धामी ने कहा कि वन्यजीव की बढ़ती घटनाएं हमारे लिए चुनौती पूर्ण हैं, इसके लिए वन विभाग के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की है और सभी को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं कि इससे बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किया जाए जिससे किसी भी तरह की जनहानि ना हो।