देहरादून
गन्ने का समर्थन मूल्य जहां एक तरफ सरकार के द्वारा घोषित कर दिए गए हैं,और 30 तक की बढ़ोतरी गन्ने के समर्थन मूल्य में की गई हैं,जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि किसने की मांग के अनुरूप ही गन्ने के समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है,सरकार हर साल गन्ने के समर्थन मूल्य को बढ़ाने का काम कर रही है, जिससे कि किसानों की आय पर इसका सीधा असर पड़ता है,और गन्ने की खेती को भी बढ़ावा मिले इसी को देखते हुए कीमतें निर्धारित की गयी हैं।
