देहरादून
♦️ *शराब माफिया के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ ने फिर करी बड़ी कार्रवाई 233 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।*
♦️ *उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्तराखंड में चंडीगढ़ हरियाणा से लाई जा रही थी शराब।*
♦️ *थाना विकास नगर एवं थाना सहसपुर के साथ संयुक्त कार्रवाई में एसटीएफ की टीम द्वारा की गई भारी मात्रा में शराब बरामद।*
विदित हो कि *पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ द्वारा अपने मातहत सभी अधिकारियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2025 के दृष्टिगत चुनावों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।* जिसके अनुक्रम में एसटीएफ उत्तराखंड को भी विभिन्न प्रकार के अपराधों एवं अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखे जाने एवं उन पर कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि* एसटीएफ उत्तराखंड को जानकारी मिली थी कि उत्तराखंड में होने जा रहे हैं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारी मात्रा में हरियाणा,पंजाब, चंडीगढ़ से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में किए जाने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत एसटीएफ की एक टीम को इस पर गोपनीय सूचना एकत्रित कर कड़ी कार्रवाई किए जाने के बारे में बताया गया था। जिसके फलस्वरुप *आज प्रातः कुल्हाल बैरियर थाना विकासनगर पर उत्तराखंड एसटीएफ टीम द्वारा थाना विकासनगर की पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर एक हरियाणा नम्बर की पिकअप गाड़ी नंबर HR 61E 0364 को रोककर चेक किया गया तो उसके अंदर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी, जिससे दो अभियुक्त रोहतास पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम मंडाना जिला भिवानी हरियाणा एवं आनंद पुत्र लखीराम ग्राम पोस्ट बड़गांव जिला करनाल हरियाणा को अवैध शराब परिवहन करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।* अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद *पिकअप वाहन से 202 पेटी चंडीगढ़ हरियाणा मार्का शराब बरामद* हुई है। पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि *फतेहपुर,धर्मावाला थाना सहसपुर के निवासी विजयपाल के यहां उसने अवैध शराब का गोदाम बनाया हुआ है*और वही से वो इस शराब की सप्लाई देहरादून क्षेत्र के अन्य जगहों पर करता है। पकड़ी गई शराब को भी ये लोग विजयपाल को ही देने जा रहे थे। जिस पर *एसटीएफ टीम द्वारा थाना सहसपुर पुलिस से संपर्क कर चौकी इंचार्ज धर्मावाला एवं चोकिंग चार्ज हरबर्टपुर को साथ लेकर विजयपाल पुत्र बनारसी लाल के घर पर छापा मारा तो वहां से 31 पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ हरियाणा मार्का बरामद हुई है। उपरोक्त दोनों स्थलों से कुल 233 पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़,हरियाणा मार्क बरामद की गई है* इन दोनों प्रकरणों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में *थाना विकास नगर और थाना सहसपुर पर दो अलग-अलग अभीयोग पंजीकृत किए गए हैं।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–*
1- रोहतास पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम मंडाना जिला भिवानी हरियाणा |
2- आनंद पुत्र लखीराम ग्राम पोस्ट बड़गांव जिला करनाल हरियाणा |
3- विजयपाल पुत्र बनारसी लाल उम्र 49 वर्ष निवासी-ग्राम फतेहपुर,थाना सहसपुर|
बरामद का विवरण-
1- 233 पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़,हरियाणा|
2- एक बोलेरो पिकअप वाहन |
*एसटीएफ उत्तराखंड-महत्वपूर्ण तकनीकी कार्य एवं गिरफ्तारी में नियुक्त उत्तराखण्ड एसटीएफ
1. निरीक्षक .विपिन बहुगुणा
2. Si. दीपक मैठाणी
3. Ad Si योगेंद्र सिंह
4. HC मनमोहन कुकरेती
5. HC अर्जुन रावत
6. C रामचंद्र सिंह रावत
7. C दीपक नेगी
8. C अमीर हुसैन
9- C मो गय्युर
*थाना सहसपुर एवं विकास नगर की पुलिस टीम-*
1-SI सनोज कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर थाना विकास नगर
2-SI परीक्षित पंवार चौकी प्रभारी कुल्हाल,थाना विकास नगर
3-SI विवेक राठी चौकी प्रभारी धर्मावला थाना सहसपुर
4- कां0 सचिन कुमार
5-कां0राजेंद्र
6-कां0 अनिल सालार
7- गौरव 8- नितिन 9- मुकेश