देहरादून :- दिनांक 11/02/2025 को कोतवाली डोईवाला पर वादी रणवीर सिंह चौहान पुत्र टीकाराम चौहान निवासी-145, लच्छीवाला नियर पैट्रोल पम्प डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 9-10/02/2025 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर में रखे नगद 4000/-रुपये और चाँदी ज्वैलरी चोरी कर ली गई है। प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-32/2025 धारा-305ए/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आसपास आने जाने वालो रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया, साथ ही घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से दिनांक 15.02.2025 को चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त पवन कुमार पुत्र किरण पाल को अठूरवाला, जौलीग्रान्ट, डोईवाला से गिरफ्तार किया गया एंव अभियुक्त के कब्जे से घटना मे चोरी की नकदी व ज्वैलरी बरामद की गई। अभियुक्त द्वारा चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह दूध बेचने का काम करता है तथा वादी रणवीर चौहान का परिचित था। उसे जानकारी थी कि वादी अपने परिवार के साथ किसी समारोह में शामिल होने मुज्जफरनगर गये है, इसी दौरान उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
पवन कुमार पुत्र किरण पाल निवासी 29 मेन रोड गांव सरणावली, थाना फुगाना, जनपद मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष
विवरण बरामदगी :-