मुख्यमंत्री ने सौपा राज्यपाल को इस्तीफा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है 4:15 पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजभवन जाकर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा। उसके बाद मुख्यमंत्री आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा पार्टी आलाकमान ने उनको 4 साल तक प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया है लिहाजा उन्होंने प्रदेश के विकास और जनता की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी लिहाजा अब आलाकमान के दिशा निर्देश पर उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है हालांकि कल उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय में 10:00 बजे विधानमंडल दल की बैठक होगी और उसमें तय होगा कि कौन प्रदेश का नया मुख्यमंत्री होगा।