उत्तरकाशी
आसमानी आफत से उत्तरकाशी जिले का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है पिछले 72 घंटे से हो रही बारिश के कारण उत्तरकाशी का आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चूका है.आपको बता दें कि इस वक्त यमुनोत्री व गंगोत्री राजमार्ग कई जगह से लगातार बाधित हो रहा है.राज्यमार्ग को खोलने में कार्यदय संस्था को काम करने में दिक्कत हो रही हैं. क्योंकि पहाड़ों से पत्थरों का गिरना लगातार जारी है वहीं जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने अपील की है कि अति आवश्यक है तो ही घर से बाहर निकले वरना घर से बाहर न निकले वहीं ट्रैफिक को रोकने की बात कही गई है उन्होंने कहा है कि जब तक मार्ग पूरी तरह से ना खुले तब तक किसी भी वाहन को आवाजाही की इजाजत नहीं है.साथ ही उन्होंने कहा है कि अति आवश्यक सेवा चलती रहेगी.