देहरादून
कल मुख्यमंत्री करगें थाना डालनवाला में एमरजेंसी अलार्म का शुभारंभ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल थाना डालनवाला में एमरजेंसी अलार्म का शुभारंभ करगें। इसी विषय को लेकर आज देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा इस अलार्म के माध्यम आपात काल के समय से जनता को जागरूक किया जा सके अलर्ट किया जा सके।औऱ इस प्रकार का अलार्म घंटाघर पर भी लगया जएगा।