शिक्षक दिवस पर उत्तराखंड के 16 शिक्षकों को राजभवन में किया गया सम्मानित

देहरादून*

 

शिक्षक दिवस पर उत्तराखंड के 16 शिक्षकों को राजभवन में किया गया सम्मानित

 

शिक्षक दिवस पर उत्तराखंड के 16 शिक्षकों को राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। इन सभी 16 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह के दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षक और स्कूली छात्र एवं छात्राएं भी मौजूद रहे। पुरस्कार पाने वाले 16 शिक्षकों में से छह महिला शिक्षिकाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक देश नेचुरल तरीके से विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करेगा। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने कहा कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है और विद्यार्थियों का बहुत अच्छे तरीके से मार्गदर्शन किया है उस कड़ी में शिक्षकों को सम्मानित करते हैं। यह सभी शिक्षक आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले अन्य शिक्षको के लिए रोल मॉडल बनेंगे। बहुत सारे नवाचार आज शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में की जा रही है। नई शिक्षा नीति में सुधार हो रहा है। देश का प्रभावी नकल कानून राज्य में लाया गया है। 50 हजार नियुक्तियां अभी तक युवाओं को दिया गया है। अल्पसंख्यक शिक्षा में जो विधेयक सुधार के लिए आए हैं वह निश्चित रूप से आने वाले समय में एक क्वालिटी आफ एजुकेशन का काम करेंगे।