जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से गांधी शताब्दी चिकित्सालय में राज्य का पहला आधुनिक दिव्यांग पुनर्वास केंद्र तैयार हो गया है।

देहरादून

 

जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से गांधी शताब्दी चिकित्सालय में राज्य का पहला आधुनिक दिव्यांग पुनर्वास केंद्र तैयार हो गया है। जिसको मेयर सौरभ थपलियाल, स्थानीय विधायक खजान दास और डीएम देहरादून सविन बंसल ने जनता को समर्पित किया है। देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल का कहना है कि इस तरह के केंद्र की लम्बे समय से जरुरत महसूस की जा रही थी, जो आज आम जनमानस को समर्पित किया गया है। उम्मीद है की दिव्यांग जनों को इसका लाभ मिल सकेगा। वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि आम इंसान को अपने जीवन में जितने प्रयास करने होते हैं उससे कहीं ज्यादा मेहनत दिव्यांग जनों को करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को कम मेहनत करना पड़े और उनकी समस्याओं का समाधान हो जाए। इसलिए एक ही स्थान पर उनके लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं जिससे जब वह यहां पर आए तो उनका समय पर इलाज हो और उनकी सभी समस्याओं का समाधान हो।