UKPSC ने घोषित किया दरोगा भर्ती का अंतिम नतीजा, जानें किसने हासिल की प्रथम रैंक

 

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने दरोगा भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसका अस्थायी नतीजा 14 मई को घोषित हुआ था। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों का सत्यापन हुआ और अब आयोग ने अंतिम चयन सूची सार्वजनिक कर दी है।

 

जारी रिजल्ट के अनुसार, पुलिस उप निरीक्षक (SI) पद पर अब्दुल कादिर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, एसआई अभिसूचना पदों पर नवीन चंद्र जोशी अव्वल रहे। इसी तरह गुल्मनायक (पुरुष) पदों में विजय भट्ट ने टॉप किया।

 

दरोगा पदों पर प्रतिस्पर्धा सबसे अधिक रही, जहां कटऑफ 205.66 अंक तक पहुंच गई। आयोग के इस परिणाम के बाद सफल अभ्यर्थियों में उत्साह और उल्लास का माहौल है।